सुकमा

सडक़ हादसे में एक मौत, दो गंभीर
02-Aug-2024 11:02 PM
सडक़ हादसे में एक मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 2 अगस्त। आज असिरगुड़ा थाना एर्राबोर के समीप एनएच 30 में टाटा मैजिक और बाइक में भिड़ंत हुई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों मे से 1 की मौके पर मृत्यु हो गई व अन्य दो गंभीर घायल हुए।  तीनों व्यक्ति अंदुमपाल छिंदगड़ के निवासी हैं।

मौके पर मौजूद एसडीओपी कोंटा अमित देवांगन द्वारा दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी कोंटा लाया गया।  शव भी कोंटा सीएचसी लाया गया। बाइक व टाटा मैजिक को थांने लाया जा रहा है व टाटा मैजिक चालक को थाना एर्राबोर द्वारा हिरासत में लिया गया है।  मृतक का नाम मुचाकी कोसा है, वहीं दोनों घायलों के नाम  मुचाकी दिवा,  मुचाकी बुधरा है।


अन्य पोस्ट