सुकमा

जबरन दबाव बनाकर राशन सप्लाई करने के खिलाफ पीसीसी प्रदेश सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
31-Jul-2024 8:59 PM
जबरन दबाव बनाकर राशन सप्लाई करने के खिलाफ पीसीसी प्रदेश सचिव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 31 जुलाई। राजनीतिक धौंस दिखाकर पोटाकेबिनों में नियुक्त हो रहे अधीक्षक कर सकते आदिवासी बच्चों का शोषण। जो अधीक्षक बनाये जिला प्रशासन काबिल लोगों को बनाये एवं शिक्षा के लिये निष्ठावान लोगों को बनाये अगर जो लिस्ट में नाम है अगर वह बनते है तो भारी भ्रष्टाचार कर आदिवासी बच्चों भविष्य अंधकार में डालेंगे।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने एवं सेवा दे रहे शिक्षा के जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का मनोबल डाउन होगा एवं यह अपने स्तर पर आश्रम एवं पोटाकेबिन सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाएंगे राजनीति पकड़ एवं सरकार का धौंस दिखाकर भारी अनियमितता बरतेंगे जिससे कि इसका दुष्परिणाम बच्चों को भुगतना पड़ेगा। हम जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति दखलंदाजी से बच्चों का भविष्य खराब होगा आने वाले समय में पालक को आश्रम एवं जेसी संस्थाओ से मोह भंग हो जायेगा।


अन्य पोस्ट