सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 जुलाई। नगर पालिक परिषद सुकमा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा हेतु आवेदन सहित विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र किया जाना है।
इस दौरान स्थानीय नागरिक समस्याओं यथा डोर टू डोर करचा कलेक्शन, पेयजल, लाइट, सडक़, नाली, मरम्मत, निमार्ण कार्य, आवास संबंधी आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संपत्तिकर, नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा हेतु आवेदन सहित आवेदन विभिन्न मांगो से संबंधित है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र किया जाना है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत आज सुकमा नगरपालिका के वार्ड नं 03 पुसामी पारा में आयोजित शिविर में सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू स्वय उपस्थित होकर लोगों की समस्यायें सुनी। वार्ड नं 03 में संध्या 04 बजे तक 37 मांग एवं शिकायत दर्ज की गई।
इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, वार्ड पार्षद शिल्पा मंडावी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, भूतपूर्व योग आयोग के सदस्य राजेश नारा, पुर्व एल्डरमैन मो. हुसैन, रिंकु दास एवं नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।


