सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 जुलाई। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को वार्ड क्रमांक देवी चौक सुकमा में वार्ड क्रमांक 04, 05, 06 एवं 07 और दोरनापल में वार्ड क्रमांक 02 में जन समस्या निवारण पखवाड़ा (शिविर) आयोजित किया गया।
रविवार को नगर पालिका परिषद सुकमा में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का देवी चौक सुकमा में शिविर आयोजित कर शुभारंभ किया गया। नगर पालिक परिषद सुकमा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना , पट्टा हेतु आवेदन सहित विभिन्न मांगो से संबंधित आवेदन है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र किया जाना है। इस दौरान स्थानीय नागरिक समस्याओं यथा डोर टू डोर करचा कलेक्शन, पेयजल, लाइट, सडक़, नाली, मरम्मत, निमार्ण कार्य, आवास संबंधी आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संपत्तिकर, नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा सूरज कश्यप, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, सीएमओ एचआर गोंदे, राजस्व निरीक्षक तहसील सुकमा, पटवारी सुकमा, सहित जनप्रतिनिधि विश्वराज सिंह चौहान, रामसुख यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 04, लालम्मा पुजारी पार्षद वार्ड क्रमांक 05, दीपक नेताम पार्षद वार्ड क्रमांक 09, चन्द्रिका गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक 12 सहित अन्य उपस्थित थे।
इसी तरह दोरनापाल अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 (दुर्गा नगर वार्ड ) में जन समस्या निवारण शिविर (पखवाड़ा) का आयोजन किया गया में आयोजित शिविर में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा हेतु आवेदन सहित आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र किया जाना है।


