सुकमा
छ ग टीचर्स एसो. सुकमा की कार्यकारणी की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 29 जुलाई । छत्तीसगढ टीचर्स एसो. जिला सुकमा की बैठक जि़ला अध्यक्ष आशीष राम की अध्यक्षता एवं प्रांतीय पदाधिकारी उमेंद गोटी की आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में जिला , ब्लॉक कार्यकारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया।
जिला कार्यकारणी में उपाध्यक्ष किरण मरकाम को जिला सचिव एवम सत्यवान ओट्टी को सह सचिव बनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष सुकमा कोमल देव मरकाम को जिला उपाध्यक्ष उनके साथ अनुपमा नाग को भी जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। फिरोज खान को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया। सोन सिंह कश्यप, मनोज पोया , अशोक मिस्त्री को महामंत्री एवं महासचिव अपर्णा राय को बनाया गया एवं अन्य पदाधिकारियों की लिस्ट चर्चा कर जारी की जाएगी।
जिला की बैठक में सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष ने संगठन में और दृढ़ता प्रदान करने के लिए नए ब्लाक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें सुकमा ब्लॉक में राजेंद्र प्रसाद सिंहां, कोंटा ब्लॉक में शंकर लाल नेताम और छिंदगढ़ ब्लाक में पुन: दुजाल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंहा ने अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा की, जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष आकाश कनौजिया,वैशाली झंवर, अलबर्ट टोप्पो, ब्लाक सचिव गंगाधर रानेम , कोषाध्यक्ष गंवर सिंह कुंजाम को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक उपरांत सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया सघटन को मजबूती प्रदान करने सदस्यता अभियान बढ़ाने पर जोर दिया गया। समस्त पदाधिकारियों ने संगठन की प्रमुख मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करना, पदोन्नति,क्रमोन्नति, एवम स्थानीय समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा।


