सुकमा

सरपंच- उप सरपंच को नक्सलियों की चेतावनी प्रेसनोट में लगाए कई आरोप
26-Jul-2024 4:51 PM
सरपंच- उप सरपंच को नक्सलियों की चेतावनी प्रेसनोट में लगाए कई आरोप

सुकमा, 26 जुलाई। नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर चिंतागुफा के रामाराम सरपंच वेट्टी हंदा, भेज्जी उप सरपंच मडकम हुर्रा को चेतावनी दी।  
कोंटा एरिया कमेटी के सचिव ने जारी प्रेस नोट में चिंतागुफा के रामाराम सरपंच वेट्टी हंदा,भेज्जी उप सरपंच मडक़म हुर्रा को चेतावनी दी। वेट्टी हंदा को बीमा योजना के नाम पर ग्रामीणों से तीन लाख बैंक में जमा करना और वापस न करना, लोगों से मारपीट करना, तीन महिलाओं के साथ जबरन अत्याचार करना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

भेज्जी उप सरपंच हुर्रा को पुलिस के संपर्क में रह कर सहायता करना, आने जाने वालों पर निगरानी रखना, पुलिस को सूचना दे कर आम लोगों को आत्मसमर्पण कराने जैसे आरोप लगाते हुए सब काम को छोड़ कर आम जीवन जीने की चेतावनी दी है।
 


अन्य पोस्ट