सुकमा
सादगी से मनाया मोहर्रम
18-Jul-2024 10:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा, 18 जुलाई। बुधवार को मुस्लिम समुदाय ने सादगी से मोहर्रम मनाया। जिला मुख्यालय में इमामे हुसैन की याद में अंजुमन इस्लामिया कमेटी मस्ताना उर्स कमेटी ताजिया कमेटी के द्वारा इमाम हुसैन की याद में फातिहा खानी मिलाद का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें 10 दिन इमामे हुसैन की याद में ताजिया बनाकर सुकमा बस्ती का भ्रमण कर हुसैन की शहादत को याद किया गया। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी मस्ताना उर्स कमेटी ताजिया कमेटी के द्वारा इमामे हुसैन की याद में शरबत एवं खिचड़ी सभी राहगीरों में तस्लीम किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


