सुकमा

जनअदालत में नक्सलियों ने युवकों को जमकर पीटा, एक मौत, 2 घायल
11-Jul-2024 5:36 PM
जनअदालत में नक्सलियों ने युवकों को जमकर पीटा,  एक मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 जुलाई। सुकमा जिले के थाना किष्टाराम के ग्राम साकलेर के तीन युवक का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर जमकर पिटाई का मामला सामने आया है।  इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 की हालत अभी सामान्य है।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार थाना किष्टाराम के ग्राम साकलेर में आज से 2 दिन पूर्व 8 जुलाई को रात्रि में नक्सलियों द्वारा ग्राम साकलेर के एक युवक की हत्या की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तस्दीक़ी की गई।

प्रारंभिक जानकारी क़े अनुसार ग्राम साकलेर क़े युवक माडवी राजाराव उम्र 20 वर्ष की नक्सलियों द्वारा हत्या की गई व अन्य दो युवको क़े साथ मारपीट की गई है, उनकी स्थिति अभी सामान्य है।  प्रकरण में नक्सलियों क़े विरुद्ध हत्या का अपराध थाना किष्टाराम में पंजीबद्ध किया जा रहा है। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही जारी है।


अन्य पोस्ट