सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 जून। नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा छुपाये भारी बड़ी मात्रा में आम्र्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद एवं अन्य डम्प सामाग्री को बरामद किया।
नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर 30 मई को नरेन्द्र पाल सिंह (पीएमजी), कमाण्डेन्ट 50 वाहिनी सीआरपीएफके नेतृत्व में महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु करीगुड़म, टेकलपारा एवं आसपास जंगल/पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान 30 मई की प्रात: लगभग 6 बजे ग्राम करीगुडक़म टेकलपारा जंगल पहाड़ी के पास पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर कर रखे गए भारी मात्रा आम्र्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद व अन्य नक्सली सामाग्रियों को डम्प स्थल से बरामद किया गया। बाद सभी पार्टी गस्त सर्चिंग करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आये।


