सुकमा
सुकमा, 31 मई। जिले में संचालित समर्पित सेवा संस्थान एवं अनिश्क सस्टेनेबल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत बूड़दी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यह कार्यक्रम में " महावारी स्वच्छता " किशोरियों के लिए महत्वपूर्ण विषय है। महावारी शर्म, झिझक एवं भ्रातियों के कारण होने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए महावारी में रखें सेहत का ध्यान गंदे कपड़े का न करें इस्तेमाल* एवं चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो की थीम पर बालिकाओं को जागरूक किया गया। उपस्थित बालिकाओं को महावारी के समय होने वाली विभिन्न परेशानियां पर उचित मार्गदर्शन दिया गया ।बालिकाओं ने चर्चा में खुलकर भाग लिया बालकों में भी समझ बनाना आवश्यक अत: खुली चर्चा की गई । कार्यक्रम में संस्था के सचिव जगदीश झीरे, विवेक श्रीवास यूनिसेफ जिला समन्वयक सुषमा ,बाल संरक्षण अधिकारी मनीषा शर्मा , एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


