सुकमा
राज्य स्तर के लिए सुकमा के दो बच्चों का चयन
29-May-2024 7:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संभाग स्तरीय योग ओलंपियाड में राज्य स्तर के लिए सुकमा के दो बच्चों का चयन हुआ
सुकमा, 29 मई। संभाग स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस को जगदलपुर के एमएलबी स्कूल में हुआ। सुकमा जिले से जिला स्तर पर चयनित 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे जूनियर वर्ग कक्ष 6–8 वी, सीनियर वर्ग एवम कक्षा 9–10वी में सुकमा जिले 1–1 कुमारी मंजू मरकाम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रानीबाहल, जूनियर वर्ग, कुमारी रीना मरकाम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रानीबाहल, सीनियर वर्ग प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय के लिए चयन हुआ है। संभाग स्तर पर13 बच्चे और कमल कोसारिया पीटीआई हपका रामबाबू शिक्षक, कु कल्पना श्यामल शिक्षिका, पुनीत राम सिंहा एवम एपीसी आशीष राम साथ थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


