सुकमा

बस्तर लोकसभा के प्रत्याशी कवासी लखमा का डोर टू डोर प्रचार अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा
07-Apr-2024 5:31 PM
बस्तर लोकसभा के प्रत्याशी कवासी लखमा का डोर टू डोर प्रचार अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज आज बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का सुकमा जिला दौरा जिले में कई कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन। 

जिला मुख्यालय में स्थित राजीव भवन कार्यालय का किया उद्घाटन साथ मौजूद रहे विधायक लखेश्वर बघेल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भरा जोश कवासी लखमा ने कहा कि यह चुनाव आने वाले देश के भविष्य की दशा और दिशा को तय करेगा यह चुनाव लोकतंत्र को खत्म करने वाले संविधान को खत्म करने वाले के खिलाफ होगा देश के संविधानिक संस्थाओं को कठपुतली बनकर इस्तेमाल करना डर और भय का वातावरण बनाने वालों के खिलाफ होगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रमुख पांच वादों में से एक महत्वपूर्ण योजना नारी न्याय योजना के तहत देश के प्रत्येक महिलाओं को सालाना 100000 मिलेगी ।कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर फॉर्म भर चुनाव प्रचार प्रसार करने की बात कही और अपने विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लीड से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश।


अन्य पोस्ट