सुकमा

नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
23-Mar-2024 12:46 PM
नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 22 मार्च। 
थाना किस्टाराम क्षेत्र से एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार करने में पुलिस को  बड़ी सफालता मिली।  गिरफ्तार नक्सली से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 19 मार्च को थाना किस्टाराम से  हिमांशु बडोला, डिप्टी कमाण्डेन्ट के 208 वाहिनी कोबरा एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम पामलूर व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम पामलूर जंगल के पास हाथ में थैला लिया हुआ 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगा। जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

पूछताछ करने पर अपना नाम मडक़म लखमा  निवासी पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा का होना बताया गया तथा उनके पास रखे थैला की चेकिंग करने पर प्लाटिक डब्बा में 40 नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 तीर बम, बारूद लगभग 200 ग्राम, 01 बैटरी, कोर्डेक्स वायर, नक्सली साहित्य व झण्डा मिला।

उक्त सामाग्री के रखे जाने पर गहन पूछताछ करने पर वे नक्सली संगठन में नक्सल सहयोगी के पद पर कार्य करना बताया गया। विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने  की नीयत से रखना बताया गया। 

उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर मडक़म लखमा के खिलाफ थाना किस्टाराम में  धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया।  21 मार्च  को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।  

 


अन्य पोस्ट