सुकमा

भीड़ बढ़ाने स्कूल के मासूम बच्चो को किया जा रहा परेशान- राजू साहू
13-Mar-2024 12:04 PM
भीड़ बढ़ाने स्कूल के मासूम बच्चो को किया जा रहा परेशान- राजू साहू

नगर पालिका अध्यक्ष राजू जगन्नाथ साहू का जिला प्रशासन से सवाल

क्या ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा ?- 

सुकमा, 13 मार्च। सुकमा में कृषक उन्नति योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में किसानों की संख्या कम होने के कारण स्कूली बच्चों को बैठाया गया.

नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बताया कि भाजपा का हमेशा से चरित्र रहा है लोगों को बेवकूफ बनाना,किसानों के नाम पर भीड़ बढ़ाने स्कूलों बच्चों का सहारा लिया जा रहा है। 
नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित सरकारी कार्यकर्म में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को लाया गया,

बच्चे गर्मी में परेशानी झेल रहे हैं, भाजपा के नेता व जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चो को सरकारी कार्यकर्म का हिस्सा बनाया गया जबकि वर्तमान में स्कूल की परीक्षाएं चल रही है।

उन्होंने कहा कि हर पालक चाहता है कि उनका बच्चा परीक्षा में अच्छे अंकों से पास हो,लेकिन सरकारी कार्यक्रम में इस कदर मासूम बच्चो का शोषण हो रहा है इसका संज्ञान कौन लेगा,कौन ज़िम्मेदार है इसके लिये?

 


अन्य पोस्ट