सुकमा

शबरी के सात धार पार कर शिव के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
09-Mar-2024 9:19 PM
शबरी के सात धार पार कर शिव के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 9 मार्च। महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। भगवान भोले शंकर के शबरी के सात धार पार कर दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

जिला के तेलावर्ती ग्राम में शबरी नदी के बीच में स्थित प्राकृतिक शिवलिंग है। नदियों के सात धाराओं को पार करने के बाद भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते हैं। महाशिवरात्रि पर हर वर्ष तेलावर्ती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

दूर दराज हर जगह से भक्त पहुंचते हैं। कई वर्षों से मेला आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान के दर्शन करने भक्त सुरक्षित पहुंच जाए, इसके लिए करते हैं व्यवस्था।  सुबह से भव्य भंडारे का आयोजन भक्तों के लिए समिति के द्वारा किया गया। सुबह से शुरू होने वाला है मेला देर शाम तक भगवान भोलेनाथ के दर्शन व भंडारे के साथ समाप्त हुआ।


अन्य पोस्ट