सुकमा

हेलीकॉप्टर से जगरगुण्डा भेजा बोर्ड परीक्षा का पेपर
27-Feb-2024 10:40 PM
हेलीकॉप्टर से जगरगुण्डा भेजा बोर्ड परीक्षा का पेपर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं तथा 12वीं बोर्ड का प्रश्न पत्र को कड़ी सुरक्षा के बीच सुकमा जिले के 16 केंद्रों में से 15 केंद्रों में भेजा जा चुका है।

कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशानुसार आज शेष 01 केंद्र जगरगुण्डा का प्रश्नपत्र सुरक्षाकारणों के मद्देनजर रखते हुए केंद्राध्यक्ष के साथ हेलीकॉप्टर में भेजा गया। हेलीकॉप्टर से भेजते समय जिला शिक्षा अधिकारी  नितिन डंडसेना, सहायक जिला परियोजना समन्वयक ( परीक्षा प्रभारी) आशीष राम, दुशन लाल मार्गे केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

ऐसा पहली बार हुआ कि सुकमा जिले में बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र वितरण का कार्य जिले के समन्वयक केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा से किया गया। विदित हो कि पिछले वर्षों में जगदलपुर प्रश्न पत्र लेने केंद्राध्यक्ष जाया करते थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1 मार्च से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा में  सुकमा जिले के 16 परिक्षा केंद्रों के दसवीं बोर्ड में नियमित 1883,  स्वाध्यायी 18, बारहवीं बोर्ड में नियमित 1495,स्वाध्यायी 33 छात्र/छात्राएं शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट