सुकमा

आधी रात सागौन की चिरान जब्त, तेलंगाना ले जा रहे थे तस्कर
11-Feb-2024 10:39 PM
आधी रात सागौन की चिरान जब्त, तेलंगाना ले जा रहे थे तस्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपट्नम, 11 फरवरी। तारलागुडा फारेस्ट चेक पोस्ट नाके पर शुक्रवार की आधी रात सागौन से भरी तूफान वाहन पकड़ाई है।

फारेस्ट विभाग की जांच टीम ने भोपालपटनम तारलागुडा नेशनल हाइवे से बार्डर पार करते समय फारेस्ट के कर्मचारियों ने चेक पोस्ट पर वाहन की तलासी ली जिसमें 0.337 घनमीटर सागौन की चिरान गोले और लागत 35 हजार रुपये बताई जा रही है। जिसे पकडक़र जब्ती की कार्रवाई की गई है। पकड़े गए वाहन को रातसात करने की कार्रवाई की गई है, वहीं आरोपी मौके से फरार होना बताया जा रहा है।

रेंजर विनोद तिवारी ने बताया कि नाके पर उनके स्टाफ ने गाड़ी रोककर तलाशी ली जा रही थी गाड़ी के पीछे तरफ से नीचे लकड़ी जैसा कुछ नजर आया गाड़ी की चादर थोड़ी सी कुरेदकर देखा तो सागौन से लदा संदूक दिखाई दिए जिसमें भरकर तस्कर लकड़ी पार कर रहे थे।

बहरहाल इस इलाके का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह तस्करी की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। तस्कर अँधेरे का सहारा लेकर तस्करी को अंजाम देते है। इस इलाके कई समय से बड़ी तस्करी होते आ रही है। इसे रोकने के लिए विभाग के पास कोई खास उपाय नहीं है सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। विभाग के कर्मचारी नाको में ही जांच करते हैं उनकी पकड़ जंगल काट रहे तस्करों तक नहीं है।

वाहन मालिक बड़ी ही चालाकी से तूफान गाड़ी के पीछे हिस्से में लगभग छ: फीट का लंबा संदूक बनाया था, उस संदूक में सागौन के कटे गोले रखकर तस्करी कर रहा था। जब गाड़ी को रोका गया वह से चालक फरार होने में सफल हो गया।

मौके से आरोपी फरार होने के मामले में रेंजर विनोद तिवारी ने कहा है कि यह पहला मामला नहीं है हमारे स्टाफ की भी कुछ लापरवाही है 5-6 के स्टाफ होने के बावजूद भी गाड़ी से आरोपी फरार हो गया है। रेंजर ने बताया कि उसने दो लोग सवार थे। एक को पकडक़र पूछताछ किया गया है। उसने बताया कि वो तेलंगाना के किसी गाँव जा रहा था, वह मोदकपाल का रहने वाला है। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया।


अन्य पोस्ट