सुकमा

मतदान के पक्ष में पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण
29-Sep-2023 3:32 PM
मतदान के पक्ष में पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण

कहा हमारे पंचायत मुख्यालय में बनाए मतदान केंद्र, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 29 सितंबर।
मतदान के पक्ष में  6 गांवों के  ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए ताकि सभी लोग आराम से मतदान कर सके। छ: गाँवों के ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार दोपहर ऑडिटोरियम के पास 6 गांवों के प्रमुख ग्रामीण पहुँचे। ये गाँव मारोकि, गुफडी, गोंड़पल्ली, डब्बा व पाण्डुपारा हैं, जहां के ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि उनके पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाया जाए।

ग्रामीणों ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व आगामी विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनना चाहते हैं,  लेकिन माओवाद का डर बताकर हमारे मतदान केंद्रों को दूसरे जगह पर स्थानांतरण कर दिया जा रहा। जिसकी दूरी 15 से 20 किमी होती है, ऐसे में बहुत ग्रामीण संसाधनों के अभाव में मतदान देने नहीं पहुँच पाते हंै, जबकि इन गाँवों में माओवाद का प्रभाव कम है और 3 किमी दूर ही कैम्प स्थित है। यहां के लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित हंै, लेकिन मतदान केंद्र स्थानांतरण हुआ तो मतदान करने से कई लोग छूट जाएंगे। ऐसे में सभी मतदान केंद्रों को फिर से यथावत यानी कि पंचायत मुख्यालय में रखा जाए। ताकि इस लोकतंत्र में लोग बढ़-चढक़र हिस्सा ले सके। मुख्य निवार्चन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यहां मतदान केंद्र बनाने की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गाँव के मतदान केंद्र कोंडरे, कुन्ना व कुंदनलाल जो कि गाँव से 15 से 20 किमी दूर है। इसलिए हमारी मांग है कि हमारे पंचायत मुख्यालय में ही मतदान केंद्र बनाया जाए। ताकि दूरी कम होगी तो लोग अपने हिसाब से मतदान के लिए आ पाएंगे।

36 मतदान केंद्र होंगे शिफ्ट

वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 36 मतदान केंद्रों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव के समय 40 मतदान केंद्र को शिफ्ट किया गया था। इस बार घटकर 36 हुआ है।

 


अन्य पोस्ट