सुकमा

राज्य सरकार ने संस्कृति व परम्पराओं को बचाने का काम किया- कवासी लखमा
06-Aug-2023 9:58 PM
राज्य सरकार ने संस्कृति व परम्पराओं को बचाने का काम किया- कवासी लखमा

रामपुरम में निर्माणाधीन देवगुड़ी का  निरीक्षण, अधूरे पुल का जल्द निर्माण के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 अगस्त।
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमारी परम्पराओं व संस्कृति को बचाने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। गाँव- गाँव में देवगुड़ी का निर्माण करना, मेला- मंडई में सहयोग प्रदान करना साथ ही पुजारी, गुनियों को मेहनताना देकर हमारी संस्कृति व परमपराओं को विलुप्त होने से सरकार ने बचाया है। देश की पहली सरकार है जो गोठनो के माध्यम से गोबर खरीद रही है। छत्तीसगढ़ के मॉडल को देश के अन्य राज्य अपना रहे हंै। 

रविवार सुबह 10 बजे मंत्री कवासी लखमा जिले के रामपुरम पहुँचे, जहां उन्होंने देवगुड़ी का निरीक्षण किया और जल्द ही निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। वही ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

इसके बाद वे गुट्टागुड़ा पहुँचे, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर खेती-किसानी कार्यो की जानकारी ली। वहीं बारिश की स्थिति व फसल की स्थिति के बारे में जाना और वहाँ चल रहे पुल निर्माण कार्य की जानकारी ली और गाँव में चल रहे राशन दुकान को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उसके बाद अतकारीरास व दौड़ाभाटा के ग्रामीणों से मुलाकात कर काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट