सुकमा

7 महिला समेत 22 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
05-Aug-2023 1:19 PM
7 महिला समेत 22 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 5 अगस्त।
सात महिला समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

शुक्रवार को जिले के डब्बाकोन्टा कैम्प में पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। एएसपी गौरव मंडल ने बताया कि नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत विश्वास, विकास व सुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। साथ ही पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा उनके शोषण व बाहरी नक्सलियों के भेदभाव से तंग आकर 7 महिला समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी पिछले कई सालों से जिले के चिंतागुफा व भेजी इलाके में सक्रिय रहे है। वहीं सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। 

इस दौरान नरेंद्र पाल सिंह, अमित कुमार, पामुला किशोर, गिरिजाशंकर राव, सिकन्दर यादव समेत सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट