सुकमा

हर समाज, हर वर्ग के बारे में सोचने वाली एकमात्र भूपेश सरकार - हरीश कवासी
31-Jul-2023 9:28 PM
हर समाज, हर वर्ग के बारे में सोचने वाली एकमात्र भूपेश सरकार - हरीश कवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 जुलाई
। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि हर समाज के लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का भवन हो और उस सपने को पूरा करने का काम भूपेश सरकार कर रही है। जिला मुख्यालय में सभी समाज के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि छोटा हो या बड़ा हर समाज के लोगों को अपना भवन मिले।

अध्यक्ष हरीश कवासी ने सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा में आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग व हर समाज के हित मे कई फैसले लिए हैं। आज प्रदेश में सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। कई समाज के प्रमुख त्यौहारों में अवकाश देने का काम किया गया। 

छिंदगढ़ में सभी समाज के सदस्यों से की मुलाकात
जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात की। जिला पंचायत अध्यक्ष का सभी संगठन प्रमुखों ने स्वागत किया। छिंदगढ़ में माहेश्वरी समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, माहरा समेत कई सामाजिक संगठन के प्रमुख सदस्यों से चर्चा की। 

बैठक में समाज के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा समाजहित में किये गए कार्यों की तारीफ की साथ ही सभी समाज के लिए जमीन व भवन बनाने की योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में व्यापार व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। 

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि समाज के हितों की रक्षा करना व समाज हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही सभी समाज मिलकर जिले व बस्तर के विकास व शांति में सहयोग करेंगे। इस दौरान काफी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट