सुकमा

समर कैंप में कला कौशल को निखारने में जुटे बच्चे
09-May-2023 8:59 PM
समर कैंप में कला कौशल  को निखारने में जुटे बच्चे

सुकमा,  9 मई। जिला प्रशासन सुकमा एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5 से 20 मई तक सुकमा जिले के तीनों विकासखंड में समर कैंप किया जा रहा है। सुकमा विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय उल्लास समर कैम्प डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुकमा में चल रहा है। 
 
सुकमा ब्लॉक के 27 संकुल से  398 बालक- 465 बालिका कुल 863 बच्चों के द्वारा पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प में आए हुए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आए बच्चों के द्वारा 13 विधाओं में भाग लेकर अपनी कला कौशल को निखार रहे हैं।

बच्चों की इन कला कौशल को निखारने में तेरह विधाओं के पंद्रह मास्टर ट्रेनर्स, एवं 128 शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं  40 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, 27 संकुल के समस्त संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य, ब्लॉक स्तरीय समर कैंप के नोडल अधिकारी  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन, सहायक नोडल अधिकारी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल डेनियल, आवासीय एवं भोजन व्यवस्था के नोडल अधिकारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक अल्फ्रेड सूना के नेतृत्व में समर कैम्प बड़े अच्छे से सम्पन्न हो रहा है। 
विकासखंड स्तर पर यह समर कैंप बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के साथ समाज को प्रेरणा देने व भविष्य संवारने में सहायक हो रहा है।


अन्य पोस्ट