सुकमा

7 हजार से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन
18-Mar-2023 7:23 PM
7 हजार से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 मार्च। सुकमा जिले में एक  मार्च से  अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। एक मार्च से प्रारंभ इस अभियान में 15 मार्च की स्थिति में 7085 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया है। जिसमें छिंदगढ़ विकासखण्ड में 3782, सुकमा विकाखसखण्ड में 1452 और कोण्टा विकासखण्ड में 1851 हितग्राही शामिल है। वहीं अभी तक जिले के 1 लाख 2 हजार 282 लोगों का आयुष्मान पंजीयन किया गया है। हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए सीएससी केन्द्र के ऑपरेटर, स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड पंजीयन ऑपरेटर के साथ ही रोजगार सहायक और युवा मितान आदि के माध्यम से पंजीयन कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर हरिस एस. ने गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए सभी आमजनों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने के निर्देश साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए थे। साथ ही पंजीयन की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में नेटवर्क टावरों की स्थापना होने से आमजनों को ऑनलाइन सुविधा का लाभ ग्राम स्तर पर मुहैया कराई जा रही है। साथ ही आमजनों में जागरूकता का भी विकास हो रहा है। आयुष्मान पंजीयन सहित अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए आमजनों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र, सीएससी केन्द्रों के साथ ही ग्राम स्तर पर ही सुविधा मिल रहा है।

जिससे आमजनों के समय और पैसों की भी बचत हो रही है।  कोण्टा क्षेत्र के ग्राम आरगट्टा, पोलमपल्ली, पुन्नलपल्ली, नागलगुण्डा, चिंतलनार और चिन्तागुफा जैसे संवेदशनील क्षेत्र में संचार सुविधा का विस्तार होने से आमजनों को पंचायत स्तर पर ही आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा हैं। वहीं आमजनों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम भी चलाई जा रही है।

बीपीएल परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आमजनों को गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस आयुष्मान कार्ड से देश के किसी भी राज्य में आयुष्मान कार्ड से इम्पेल्ड अस्पताल में एपीएल राशन कार्ड धारक 50 हजार और बीपीएल राशन कार्ड धारक 5 लाख रुपये तक के गंभीर बिमारियों का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं।

इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य में इलाज के लिए टॉल फ्री नम्बर 104 और पूरे भारत में टॉल फ्री नम्बर 14555 में सम्पर्क कर गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।


अन्य पोस्ट