सुकमा

मोर आवास मोर अधिकार : भाजपाइयों ने घेरा विधायक निवास
28-Feb-2023 8:55 PM
 मोर आवास मोर अधिकार : भाजपाइयों ने घेरा विधायक निवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 28 फरवरी।
प्रधानमंत्री आवास के लिए मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे  के नेतृत्व में कोण्टा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड में एकत्रित होकर पैदल रैली की शक्ल में नगर पालिका कार्यालय होते हुए बैरिकेड हटाकर विधायक व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा  के आवास जाकर घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाने मोर आवास मोर अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन करें एवं दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लगभग 16 लाख गरीबों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया। हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते हंै कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सर पर छत का वादा हमारी भाजपा सरकार पूरा करेगी।

भाजपा नेता दिनेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के आवास छीनने वाली भूपेश सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है।

एनएच 30 किया जाम
दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता विधायक निवास घेरने पहुंचे। कार्यक्रम के तहत ज्ञापन सौंपना निश्चित था, लेकिन ज्ञापन लेने न पहुंचने से संबंधित अधिकारी के खिलाफ गुस्साए भाजपाइयों  ने एनएच जाम कर दिया। सूचना मिलने पर एनएच पहुंचकर  ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर  ने लिया। जिसके बाद भाजपाईयों ने नारों के साथ सभा स्थल बस स्टैंड पहुचकर कार्यक्रम का समापन किया।


अन्य पोस्ट