सुकमा

किराया न भरने पर 8 दुकानें सील
25-Feb-2023 7:32 PM
 किराया न भरने पर 8 दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 25 फरवरी।
नगर पालिका से किराये पर दुकान लेकर समय पर किराया न पटाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका ने अभियान छेड़ दिया है। शनिवार से निगम ने कार्रवाई शुरू की। शहर के आठ दुकानों को सील किया गया। दुकान सील होने से दुकानदारों में हडक़ंप मचा हुआ है। 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नगर निगम से दुकान किराये पर लेकर नियमित रूप से कुछ दुकानदार किराया जमा नहीं कर पाए थे। दुकान का किराया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने नियमित कार्रवाई शुरू कर दी है। सप्ताह भर पहले सूचना देने के नियम होते है  दुकानों में सूचना चस्पा भी की जाती है। चस्पा  नहीं किए जाने को  लेकर दुकानदारों में रोष है अब नगर पालिका ने दुकान को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 25फरवरी से सुकमा बस स्टैण्ड क्षेत्र की 6 दुकानों व मेन मार्केट पर दो  दुकानों को सील किया गया। लगभग 20 दुकानों में से कुछ दुकानों के बकायादारों ने बकाया किराया जमा किया। अन्य दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए दुकान सील किया गया शेष दुकानें दूसरे दिन सील की जाएगी। 

दुकान किराया प्रभारी  ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई नियमत की गई है। बकायादारों को सप्ताह भर पहले ही सूचना दी गई थी, इसके बाद भी किराया जमा नहीं किया गया। समय पर किराया नहीं देने के कारण दुकानों को सील किया गया है। पालिका की कार्रवाई से बचने के लिए लोगों को समय पर अपने किराऐ का भुगतान करना चाहिए। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में नगर पालिका सीएमओ व कर्मचारी मौजूद रहे। 

पालिका सीएमओ ने बताया कि किराया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी वसूली के लिए अभियान चलाया गया था। बकायादारों को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है, लेकिन वह अब तक किराया जमा करने नहीं आ रहे। कार्रवाई से बचने के लिए लोगों को समय पर अपने किराया का भुगतान करना चाहिए। 


अन्य पोस्ट