सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 जनवरी। भेज्जी के अदंरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर, प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 3 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों ने समर्पण किया।
नक्सलियों में 1 पोडिय़म कोसा (जनताना सरकार सदस्य ), 2 पोडिय़म सिंगा ( कृर्षि कमेटी सदस्य ), 3 सोड़ी हुंगा ( सरकार कमेटी अध्यक्ष) 4 कड़ती देवा (जीआरडी डिप्टी कमाण्डर वीराभट्टी आरपीसी अन्तर्गत), 5 सोड़ी मुड़ा सचिव) 8. पोडिय़म भीमा ( डॉक्टर कमेटी अध्यक्ष + आर्थिक कमेटी सचिव वीराभट्टी आरपीसी अन्तर्गत), 9. महिला नुप्पो देवे (सीएनएम सदस्य वीराभट्टी आरपीसी अन्तर्गत), 10 महिला कवासी हुंगी (केएएमएस. सदस्य वीराभट्टी आरपीसी अंतर्गत) सभी निवासी थाना भेजी क्षेत्र द्वारा गुरुवार को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना भेजी में टी. बगद सिंह डिप्टी कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ, उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक, जालम सिंह सहायक कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर थाना प्रभारी भेजी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
अंदरूनी क्षेत्रों नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों का निर्माण तथा शासन-प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों तक पहुंचने से ग्रामीणों में खुशियों का माहौल है। आत्मसमर्पण किये नक्सलियों के साथ थाना में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जाएगा।


