सुकमा

वन विभाग ने की अवैध सागौन चिरान जब्त
07-Jan-2023 10:01 PM
वन विभाग ने की अवैध सागौन चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 7 जनवरी। बीती रात वन विभाग  बडी कार्यवाही  करते हुए  अवैध सागौन चिरान के हो रहे परिवहन को रोकने मे कामयाब हुए।

 126 नग सागौन चिरान गुप्त रूप से सीमावर्ती राज्य तेलंगाना ले जा रहे तस्कर से चिरान जब्त करने में वन विभाग के अधिकारियों को कामयाबी मिली ।

बताया जा रहा है की सुकमा जिले से पिकअप वाहन में लोड करके आंध्रप्रदेश ले जा रहे चिरान फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने धर दबोचा कार्यवाही गोलाबेकुर व कुडक़ेल के बीच की है रात करीब 1 बजे वन विभाग की टीम द्वारा चिरान सहित तीन आरोपी पकड़ लिए गए।

 जब्त चिरान की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रह।  जब्त चिरान फारेस्ट विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्यवाही की तैयारी चल रही पिंकअप मालिक की खोज की जा रही है।


अन्य पोस्ट