सुकमा

हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
06-Jan-2023 9:46 PM
हत्या में शामिल  नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 6 जनवरी।  कोंटा से लगे सीमावर्ती थाना चिन्तूर के बुरकनकोंटा गांव में नक्सलियों के द्वारा एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को दी गई।

घटना की गंभीरता एवं उक्त घटना में नक्सली के शामिल होने के अंदेशा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुकमा के दिशा निर्देश पर सायबर सेल सुकमा एवं थाना कोंटा की एक संयुक्त विशेष दल थाना क्षेत्र में गहन पतासाजी हेतु गठित किया गया।

लगातार निगरानी कर एक संदिग्ध को कोन्टा सुन्नमगुड़ा क्षेत्र से पकड़ा गया, जिसने अपना नाम सोयम संतोष पिता सोयम रामू उम्र 26 वर्ष निवासी गोमपाड़ थाना भेज्जी बताया ।

गहन पूछताछ के दौरान इसने बुरकनकोंटा गांव में सोयम सुब्बैया नामक व्यक्ति को रात में घर से धमकाकर उठाकर घर के पास हत्या करना स्वीकार किया, उक्त हत्या की घटना में कोंटा एल ओ एस कमांडर हितेश हूंगा के साथ 11-12 लोग शामिल थे। घटना स्थल चिन्तूर थानांतर्गत होने से आरोपी सोयम संतोष पिता सोयम रामू उम्र 26 वर्ष निवासी गोमपाड़ थाना भेज्जी को सौंपा गया।


अन्य पोस्ट