सुकमा

सीएम की टिप्पणी से सतनामी समाज नाराज, एफआईआर की मांग
22-Dec-2022 9:44 PM
सीएम की टिप्पणी से सतनामी समाज नाराज, एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,22 दिसंबर।
सीएम के बयान पर भाजपा ने एफआईआर की मांग की है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय  व भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम राम बारसे  के निर्देशानुसार एवं अनुसूचित जाति  मोर्चा जिला के नेतृत्व में अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुंगेली के लालपुर गांव में गुरु घासीदास  जयंती के अवसर पर एससी समाज द्वारा 13 से 16 फीसदी एससी आरक्षण मांगे जाने पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी से छतीसगढ़ सतनामी समाज व एससी  समाज नाराज हैं, और ऐसे व्यवहार के लिए समाज की भावनाओं को आहत पहुंची है। 

समाज मुख्यमंत्री से ऐसे शब्द की कल्पना नहीं करता था, जिसके कारण आज सीएम के विरुद्ध सुकमा कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष विश्व राज सिंह चौहान सहकारिता प्रकोष्ट प्रदेश आमंत्रित सदस्य विवेक यादव दिलीप पेद्दी,  राजकुमार कश्यप,  उपेंद्र सोनू नायक,  राजकुमार श्रीवाने,  भाई राजेन्द्र गुप्ता  एवं अनिल मंडावी पार्षद उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट