सुकमा

घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा, विविध कार्यक्रम
18-Dec-2022 9:59 PM
घासीदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा, विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 18 दिसंबर। रविवार को बाबा घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए।

सर्वप्रथम समाज प्रमुखों ने गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नगर के समृद्घि व खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नृत्य दल  पारंपरिक वेशभूषा में बाबा के संदेश गीत पर मनमोहक  प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां पंथी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर समाज के वरिष्ठ व प्रमुखों ने नगरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी


अन्य पोस्ट