सुकमा

जंगल में छिपाये नक्सल हथियार-विस्फोटक सामान बरामद
05-Dec-2022 9:20 PM
जंगल में छिपाये नक्सल हथियार-विस्फोटक सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 5 दिसंबर।
थाना चिंतागुफा के मुरियापारा के समीप जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाए हथियार व विस्फोटक सामग्री सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने बरामद किए। 

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद जवान थाना चिंतागुफा व कैम्प मिनपा के जवान  ग्राम जुपारा मिनपा, मुरियापारा व आस-पास एरिया की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए, जहां मुरियापारा के दक्षिण दिशा जंगल पहाड़ी के मध्य नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में छिपाकर रखे गये अवैध हथियार एवं अन्य विस्फोटक सामाग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया।

कैम्प मिनपा एवं एल्मागुण्डा से टूआईसी.  इथापे पंडित किशनराव, 206 वाहिनी कोबरा, डीसी.  सौरभ सिंह, 206 वाहिनी कोबरा, माखन लाल 206 वाहिनी कोबरा एवं सीसी. सुबोध सिंह एसटीएफ कमाण्डर का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट