सुकमा

वार्डों की सफाई कर स्काउट्स गाइड्स व जनप्रतिनिधियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
10-Nov-2022 9:45 PM
वार्डों की सफाई कर स्काउट्स गाइड्स व जनप्रतिनिधियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

राष्ट्रीय जनजाति स्काउट-गाइड रोवर्स-रेंजर्स कार्निवाल का तीसरा दिन
सुकमा, 10 नवंबर।
  नेशनल ट्राइबल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवल के देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के जिलों से सुकमा पहुंचे छात्र छात्राओं ने सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई कर जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सथानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भी स्काउट्स गाइड्स के इस कार्य में सहयोग निभाया। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्काउट्स गाइड्स ने आमजन को अपने आस पास तथा क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अलग-अलग दलों में बंटकर नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
 स्काउटस-गाइड्स की टीम नगर अध्यक्ष जगन्नाथ साहू व अन्य कांग्रेसी नेता बढ़-चढक़र सेवाओं में आगे दिखे व लोगों से भी स्वच्छता की अपील कर रहे थे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण देव, नपा अध्यक्ष राजू साहू, रमेश राठी, राजेश नारा, सुनील राठी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विशाल शाह भी हाथों में झाड़ू थामे हुए वार्डों में सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते दिखे।


अन्य पोस्ट