सुकमा

सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम से मनी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
01-Nov-2022 5:06 PM
सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम से मनी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,  1 नवंबर।
ग्राम पंचायत चिपुरपाल में सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें सभी क्षेत्रों से कलार समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई और बाइक रैली के माध्यम से छिदंगढ़ तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

समाज के प्रमुखों के द्वारा समाज को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि  समाज में आने वाले पीढ़ी को हमें शिक्षित करना है शिक्षा बहुत ही जरूरी है ताकि अपने हक अधिकारी को जान सकें। समाज ने बुजुर्गों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समाज के हित  के लिए आने वाले में कई योजनाएं बनाई गई, साथ में जनवरी में मिलन समारोह के रूप में कोडरीपाल में तय किया गया।

कलार समाज ने तय किया कि आने वाले पीढ़ी के लिए हमें एकजुट होकर 27 फीसदी आरक्षण के लडऩा चाहिए, आरक्षण का लाभ से हमारे बच्चों का भविष्य बदलेगा।

इस दौरान पाकलू नाग,महादई (महिला प्रकोष्ठ),लोकनाथ नेताम,शिव राम नेताम, राजेश नाग,सोनाधर सेठिया, मुन्ना पाण्डे, प्रदीप बघेल, सुखराम नाग,सोनशाय नाग,जलधर नाग,सोनू नाग, हिरमा, रामलाल सिन्हा, माहरू,चमरा,चैतन नाग,खेमलाल सिन्हा, किसन, पुरन नाग, भूपेंद्र नाग  और कलार समाज के महिलाओं, बच्चे उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट