सुकमा

शालाओं में मना अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
11-Oct-2022 10:08 PM
शालाओं में मना अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 11 अक्टूबर।
जिला के सभी शालाओ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। सुकमा जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश में जिला के सभी शालाओं में सी3 जिला समन्वयक महेश झरकर के द्वारा विषयो को जनजागरुकता संदेश कार्यक्रमों में संचालित किया गया।

छिंदगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कुल मे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। सी3- सेन्टर फाँर कैटालाईजिंग चेंज के जिला समन्वयक ने सभी बालिका छात्रो को मार्गदर्शन किया।

महेश झरकर ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है, ताकि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके,  11 अक्टूबर के दिन बालिकाओं के अधिकारों व लैंगिक समानता जैसे, विषयों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों एवं जन समुदायों को जागरूक करने की मुहिम चलाई जाती है।

 झरकर ने कहा कि, हर ग्राम पंचायत ‘बाल हितैषी’ बनाने के लिए सिर्फ यह एक क्रांतिकारी अभियान ही नहीं बल्कि एक ऐसा कदम है जो हमारी बेटियों को आत्मनिर्भर एवं आत्म सक्षम बनाएगा। प्राचार्य एलबी कुजूर के निर्देश से, व्याख्याता वेदप्रकाश पांडे, शिक्षिका सरोज चौधरी, अंजू चव्हाण, मोहिनी साहू, ललिता पौडी, कोमलप्रसाद साहू, मनकी नाग कार्यक्रम में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट