सुकमा
यातायात नियमों का उल्लंघन, चालकों पर जुर्माना
26-Jul-2022 9:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 26 जुलाई। वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट में 5 प्रकरणों में एवं बिना सीट बेल्ट में 1 प्रकरणों, बिना कागजात के 4, पोलूशन में 4, अन्य धाराओं में 17 प्रकरणों में कुल 32 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर रुपए 13800 समन शुल्क वसूल किया गया।
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन न चलाने, तेज रफ्तार वाहन न चलने, तथा आने जाने वाली सभी बसों की चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान जिन बसों में कमी पाया गया, उन बसों पर कार्रवाई की गई।
वाहन में दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, वायु प्रदूषण, परमिट, पोलूशन साथ रखकर चलने समझाइश दी गई। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक शंकर कुमार पाल एवम यातायात स्टॉफ मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


