सुकमा

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज
18-Jul-2022 9:41 PM
शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज

सुकमा, 18 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को शहर के मध्य स्थित श्रीश्री महाकाली मंदिर में स्थित शिवालय में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही,  वहीं शिवालयों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।

शहर के बस स्टैण्ड स्थित शिव  मंदिर, महादेव मंदिर, राजवाड़ा स्थित शिव मंदिर, महादेव मंदिर  आदि अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया। महामृत्युंजय के जाप शुरू हुए तथा रुद्राभिषेक किया गया, वहीं सावन मास में एक महीने तक प्रत्येक शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा।

शहर के मध्य बस स्टैण्ड स्थित मंदिर और मेनरोड स्थित महादेव मंदिर में  श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए सुबह 5 बजे से ही लंबी-लंबी लाइन दोपहर तीन बजे तक लगी रही, वहीं मंदिर परिसर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

कई लोगों ने घर पर ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। पंडितों के द्वारा शिव महापुराण पाठ कराकर रात्रि को भगवान भोले की भक्ति में जगराता किया।


अन्य पोस्ट