सुकमा

वाहन से घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू
01-Jul-2022 9:22 PM
वाहन से घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू

सुकमा, 1 जुलाई। वाहन द्वारा घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को  रवाना किया। सैकड़ों पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाहन द्वारा घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आज डिवीजन आफिस मे  कवाशी हरिश जिला पंचायत अध्यक्ष व राजू साहू नगर पालिका अध्यक्ष  द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। योजना मे मनरेगा से पौधा तैयार कर नि:शुल्क पौधा वितरण योजना में वन महोत्सव के दौरान, वन विभाग द्वारा वाहन से घर पहुंचा कर नि:शुल्क पौधा प्रदाय योजना में पौधा,  , मुक्तिधाम, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, रोड किनारे गोठान-चारागाह पर  थाना, अस्पताल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, न्यायालय, स्कूल-कॉलेज, आश्रम छात्रावास में  रोपण हेतु नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

 इसी प्रकार, वन विभाग नर्सरी  में अमरुद, कटहल, आम, जामुन, महुआ, बादाम, नींबू, बांस, आंवला, मुनगा, करंज, नीम, हर्रा, पपीता, सीताफल, बेल, गुलमोहर, पेलटाफॉर्म,  सफेद शिरीश, केशिया, कचनार आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारि,व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट