सुकमा

सीआरपीएफ 227 वीं वाहिनी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया विजय दशमी का त्योहार
16-Oct-2021 5:20 PM
सीआरपीएफ 227 वीं वाहिनी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया विजय दशमी का त्योहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तोंगपाल, 15 अक्टूबर।
227 वी वाहिनी केरिपुबल के द्वारा महानवमी एंव विजय दशमी पर पूजा का आयोजन एंव भण्डारे में स्थानीय नागरिको को  भोजन के लिए आमंत्रित किया साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 227 वीं वाहिनी द्वारा तोंगपाल स्थित मुख्यालय परिसर में आज वाहिनी के सभी जवानो एवं अधिकारीयो द्वारा महानवमी एंव विजय दशमी बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया तथा कैम्प में स्थित मदिंर में हवन आहुती दी गई एंव वाहिनी की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वाहिनी प्रमुख पी.मनोज कुमार कमाण्डेन्ट ने पूजा अर्चना कर शांति , सौहार्द एवं सदभावना की कामना करते हुए भण्डारे में वाहिनी के जवानों के साथ प्रसाद ग्रहण किया एवं आपसी प्रेम तथा बल के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर वाहिनी प्रमुख पी . मनोज कुमार , कमाण्डेन्ट ,  ओम जी शुक्ला ( द्वितीय कमान अधिकारी )  बद्री लाल जाट ( उप 0 कमा 0 ) , अधिकारीगण , चिकित्सा अधिकारीगण  एंव जवान उपस्थित रहे ।
 


अन्य पोस्ट