सुकमा

स्कूल में सक्षम बिटिया अभियान
09-Oct-2021 7:00 PM
स्कूल में सक्षम बिटिया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 9 अक्टूबर। पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला झलियारास में सक्षम बिटिया अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया  गया।  कार्यक्रम  का मुख्य उद्देश्य गांव के सभी को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है ताकि गाँव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो।

कार्यक्रम के दौरान सक्षम बिटिया अभियान में बताया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं उनके आसपास की दुनिया की बेहतर समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है। उनको किताबी ज्ञान न देकर सामाजिक व्यावसायिक ज्ञान देना है, साथ ही महत्वपूर्ण सोच कौशल को मजबूत करने के लिए, सहयोग, सहानुभूति और रचनात्मक को भी मजबूत करना है।

एक कदम शिक्षा की ओर

 टैग लाइन है ‘सक्षम बिटिया अभियान’  ‘संगिनी के संग पढ़ाई के नए रंग’ जैसे बड़े लक्ष्य व उन्हें पूर्ण करने के लिए फाउंडेशन के सदस्य हर समय तत्पर रहेंगे, ऐसे संकल्पों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।

 पिरमल फाउंडेशन से काजल  फटिंग और धु्रव , मुन्नालाल ठाकुर, शिवनाथ चुरेन्द व सभी स्वयंसेवकों की उपस्थिति में सभी ने बालिकाओं के सम्मान और सक्षम बिटिया अभियान का समर्थन करने की शपथ ली।

 


अन्य पोस्ट