सुकमा

8 लाख के गांजा संग 2 गिरफ्तार
20-Aug-2021 9:00 PM
8 लाख के गांजा संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तोंगपाल, 20 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सुकमा जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 19अगस्त को जिले के तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर घेराबंदी कर बिना नंबर के आटो के साथ 02 व्यक्तियों को पकडऩे में सफलता हासिल की,पकड़े गए आरोपी सुनील नाग  उम्र 20 वर्ष  एवं गतिकृष्णा पती उम्र 28 वर्ष दोनों ओडिसा के निवासी बताए जा रहे है, जो उड़ीसा के मलकानगिरी से सुकमा , छिन्दगढ़ होते हुए जगदलपुर की ओर जा रहे थे जिनके कब्जे से 102 किलो 05 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

ऑटो की छत में छुपाया था गांजा
अवैध रूप से तस्करी करने हेतु तस्कर नए तरीके का ईजाद करते हैं इस बार गंजा तस्करों ने ऑटो सिलिंग के उपर तहखाना जैसा बनाया हुआ जिसमें गांजा भरा हुआ था जिसे पुलिस के द्वारा जप्त किया गया । मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत  08 लाख 13 हजार 240 रूपये आंकी गई  । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल , उप निरीक्षक भीमसेन भारती , प्रधान आरक्षक आसमन मांझी , शिशुपाल उसेण्डी , आरक्षक अजय सिन्हा , कल्याण सोरी, उमेश मरकाम , पीलाराम सलाम , सहा.आर. मंगलुराम ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट