सारंगढ़-बिलाईगढ़

महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया चौथ का पर्व
09-Nov-2025 8:22 PM
महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया चौथ का पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 नवंबर। स्थानीय केशरवानी भवन में केशरवानी समाज की महिलाओं द्वारा चौथ का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया।  सुबह से ही महिलाओं ने व्रत रखकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की।

संध्या समय भवन को सुंदर फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। महिलाएं पारंपरिक परिधान और श्रृंगार में सजी-धजी नजर आईं। पूजा स्थल पर सामूहिक रूप से भगवान शिव, माता पार्वती तथा चंद्रदेव की आराधना की गई। पूजा-अर्चना का विधिवत पं. शशिकांत तिवारी द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने चौथ के महत्व पर प्रकाश डाला और युवा पीढ़ी को परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को व्रत की बधाई दी और समाज में एकता एवं सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

पूरे आयोजन का संचालन समाज की महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केशरवानी समाज के पदाधिकारियों, युवाओं एवं पंडित शशिकांत तिवारी  का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट