सारंगढ़-बिलाईगढ़

साव से बिजली - स्वच्छता सहित कई मांगे
13-Jan-2026 4:04 PM
साव से बिजली - स्वच्छता सहित कई मांगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 जनवरी। उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन  मंत्री अरुण साव के सारंगढ़ आगमन पर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने मंडल के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्री के समक्ष नगर की सफाई व प्रकाश व्यवस्था की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए सुविधा में वृद्धि हेतु विभिन्न मांग रखी।

जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता हेतु सफाई कर्मियों के 10 पद , स्वच्छता दीदी के लिए 20 पद , कचरा उठाव हेतु छोटा टिपर वाहन के साथ ही अतिरिक्त 5 ई - रिक्शा जिस से डोर टू डोर कचरा संग्रहण और अधिक व्यवस्थित हों सके, इसके साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों व गलियों मे समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट के लिए भी राशि जारी करने की मांग विभागीय मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखी गई।


अन्य पोस्ट