सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 अक्टूबर। सारंगढ़ में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में 140 व्यक्तियों ने पुन: सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की। आयोजन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर सभी 140 बंधुओं के पैर पखारकर उन्हें विधिवत सनातन धर्म में वापस स्वागत किया। जूदेव ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे समाज की एकता और परंपरा से जुड़े रहने का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि यह पहल उनके पिता दिलीप सिंह जूदेव द्वारा आरंभ किए गए घर वापसी अभियान की भावना से प्रेरित है।
कार्यक्रम का संचालन अमित गोगले ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भूषण पांडेय (अध्यक्ष, जिला पंचायत सारंगढ़) ने की।
इस अवसर पर राजकुमार चंद्रा (प्रांत प्रमुख, धर्मजागरण), अंजू गबेल(प्रांत संयोजिका), मेहर बाई नायक, ज्योति पटेल (जिलाध्यक्ष, भाजपा), मुक्ता वर्मा, उषा कला, रेखाबाई रामनामी, गुलाराम रामनामी, और आचार्य श्रीरामभगत रामनामी सहित कई अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।


