सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसपी ने एनएसएस शिविर में युवाओं को किया प्रेरित
24-Oct-2025 8:17 PM
एसपी ने एनएसएस शिविर में युवाओं को किया प्रेरित

सारंगढ़, 24 अक्टूबर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आदर्श ज्योति उ.मा. विद्या. छिंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शा. पूर्व मा. शाला प्रधानपुर में किया गया है। इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि - डिजिटल साधनों का सही उपयोग कर भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, नैतिक मूल्यों तथा जैविक खेती के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।

एसपी वाष्र्णेय ने कहा कि  देश में बढ़ रही अजैविक खेती से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है। इसलिए युवाओं को जैविक खेती अपनाकर हरित भारत के निर्माण में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियाँ साझा की तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के अत्यंत तार्किक और प्रेरणादायक उत्तर दिए। यह कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। यह शिविर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा, अनुशासन व समाज सेवा की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष तुलाराम साहू, विद्यालय के प्राचार्य विद्याधर चौहान, गणमान्य नागरिक फागुलाल साहू, कपिल देव मिरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सहसराम साहू,  आदर्श महिला महाविद्यालय के वर्तमान कार्यक्रम अधि. कमलकांत यादव, आदर्श ज्योति उ. मा. विद्यालय छिंद के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विक्रम कुर्रे एवं विनोद कुमार खांडे, विद्यालय के शिक्षकशिक्षिका तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट