सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 17 सितंबर। आबकारी टीम ने 60 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब व लाहन 1400 किग्रा जब्त किया है। 14 सितंबर को ग्राम गश्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त सरसिंवा को सूचना मिली कि - ग्राम चारपाली के जंगल में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है । जिसे गांव के बाहर व आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान , जंगल के बीच स्थित नाले के पास पहुंचे , वहां पर मदिरा शराब बनाने हेतु भट्टी के साथ पॉलीथिन की 2 बड़ी झिल्ली प्रत्येक में भरी 30 - 30 लीटर कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 28 बोरी में भरे महुआ शराब बनाने के लिए सड़ा कर बनाया गया। महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 50-50 किग्रा जिसकी मात्रा लगभग 1400 किलोग्राम है को जब्त किया गया । कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी टीम ने लिया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है । अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छग आ. अधिनियम धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।


