सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अप्रैल। विधायक उत्तरी ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर केड़ार जलाशय से पानी छोडऩे की मांग की है।
प्रचंड गर्मी के दस्तक देते ही सारंगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में भू जलस्तर नीचे चले जाती है, जिससे पेयजल के साथ-साथ निस्तारी एवं रबी फसल के लिए पानी की समस्या का सामना आम लोगों को करना पड़ता है। ऐसे ही मामला ग्राम छिंद, अमलीपाली,साल्हे, खजरी से आया है, जहां की लोगों को निस्तारी व मूंगफली की फसल के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा जिसे लेकर ग्रामीणों ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को समस्या से अवगत कराया। जिसे गंभीरता से लेते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती जांगड़े ने आज विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन देकर जल्द केडार बांध से पानी छोडऩे मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया।