सारंगढ़-बिलाईगढ़
दो बच्चों संग मां लापता
03-Apr-2025 3:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अप्रैल। ललिता भारद्वाज नामक एक महिला, जिसकी उम्र 26 वर्ष है, दो बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई हैं । यह घटना 22 मार्च की सुबह 10 -11 बजे के बीच पाली चुरेला, छिंद में हुई है। ललिता भारद्वाज के परिवार के सदस्य उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। ललिता के दो बच्चे हैं। एक 3 वर्षीय लडक़ा और एक 1 वर्षीय लडक़ी। पुलिस भी तलाश रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे