सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अप्रैल। पीएचई विभाग की मनमानी व धान खरीदी केंद्रों में घोटाले पर एफआईआर और कार्रवाई की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि पीएचई विभाग द्वारा जलजीवन मिशन के अंतर्गत शहर व गांव-गांव के रोड की खुदाई कर दी गई है व 2 साल से ऊपर होने को है सडक़ों पर धूल का अंबार है, सडक़ों पर गड्ढों के कारण चाहे यातायात हो , आमजन हो या व्यापार सभी बुरी तरह से प्रभावित है। अगर 10 दिन के भीतर तेजी से कार्यों में कसावट नहीं आती है , साथ ही साथ गांव-गांव के कार्यों में तेजी नहीं आती है तो युवा कांग्रेस बड़े प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
साथ ही सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्रों का है जहाँ कई धान खरीदी केन्द्रों में धान की कमी पायी गई है पर कई में एफआईआर हुए है, पर कई धान खरीदी केन्द्रों के जिम्मेदारों पर अब तक एफआईआर नहीं हुआ है। जहाँ एफआईआर हुआ है तो भी कई लोगों को बचाने की कोशिश की गई है। हमारा निवेदन है कि जहाँ कमी पायी गई है तुरंत कार्रवाई की जाए। यदि 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।