सारंगढ़-बिलाईगढ़

संघ ने की ट्रिपल इंजन सरकार से 12 सूत्रीय मांगों को बजट में शामिल करने की मांग
02-Mar-2025 2:49 PM
संघ ने की ट्रिपल इंजन सरकार से 12 सूत्रीय मांगों को बजट में  शामिल करने की मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 मार्च। छग प्रदेश तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ ने ट्रिपल इंजन सरकार से 12 सूत्रीय मांगों को बजट में शामिल करने की मांग की।
छग प्रदेश तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ जिला शाखा बलौदा बाजार के अध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि - केंद्र के समान राज्य के कर्मचारी व पेंशनरों को महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 17 जनवरी 25 को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टरों के माध्यम से भोजनावकाश में ज्ञापन सौंपा गया था । 

जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि - चुनाव पूर्व घोषणा पत्र मोदी गारंटी में किए गए वादों के अनुरूप सरकार गठन के 1 वर्ष के पश्चात भी उचित निर्णय लेकर लागू नहीं किए जाने से प्रदेश की कर्मचारियों में हताशा एवं आक्रोश व्याप्त है।

इसी का शासन को ध्यान आकर्षण करने 12 सूत्रीय मांग शामिल किया है। छग में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन हो चुका है तथा मोदी गारंटी के तहत महिला, कृषक सहित विभिन्न संवर्गों के लिए जनहित में आदेश जारी किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार के रीढ़ माने जाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के मांगों को बजट में शामिल करने की मांग संघ द्वारा किया गया ।


अन्य पोस्ट