सारंगढ़-बिलाईगढ़

57038 किसानों ने बेचा धान
04-Jan-2025 3:44 PM
57038 किसानों ने बेचा धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 2 जनवरी 25 तक जिले के 57038 किसानों से 265261.08 एमटी धान खरीदी किया गया। लक्ष्य के विरुद्ध मोटा धान 87007. 88 एमटी , पतला धान 6.04 एमटी , सरना धान 178247.16 एमटी धान की खरीदी की गई है ।  जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पंजीकृत किसान में से 57038 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया। अभी तक 63.70 फीसदी कृषकों ने धान विक्रय किया है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने यह भी बताया कि सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए बारदाना पर्याप्त है। खाद्य अधिकारी ने यह भी बताया कि - बफर लिमिट में 37 समितियां है। संग्रहण केंद्र का जारी डीओ, टीओ 204791.00 एमटी रहा जिसमें 46133.00 एमटी धान समिति केंद्र से टीओ जारी किया जा चुका है वहीं समिति का जारी डीओ 158658.00 एमटी जारी हो चुका है। 2 जनवरी की स्थिति में समिति का जारी डीओ से 80678.08 एमटी धान का उठाव राइस मिलर्स के द्वारा किया जा चुका है। टीओ से 24885.41 एमटी धान टीसीपीसी सारंगढ़ और हरदी धान संग्रहण केंद्र 57 ट्रकों से लाया जा चुका है।


अन्य पोस्ट